बिलासपुर में डेंगू के 186 मरीज

By: Jul 21st, 2018 12:20 am

स्वास्थ्य विभाग के प्रयास नाकाम, 15 नए मामले आए सामने

बिलासपुर —बिलासपुर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को विभाग ने 15 मामले और नए दर्ज किए हैं। इसके चलते अब तक जिला में 186 के लगभग डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, बिलासपुर में कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जो कुछ समय के लिए रिश्तेदारों के घर चले गए हैं। हालांकि परवाणू और सोलन में भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन वहां की स्थिति पर अब काबू में है। वहीं, बिलासपुर में यह बीमारी बेकाबू हो गई है। बता दें कि डेंगू के फैलने का मुख्य कारण यहां पर पसरी गंदगी है, जिसके चलते यहा पर डेंगू का डंक कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले यहां पर पुड्डूचेरी, दिल्ली, शिमला और टांडा की टीमें दौरा कर चुकी हैं, परंतु फिर भी यहां डेंगू को काबू नहीं किया जा सका है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद का तालमेल सही न होने के चलते इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नगर परिषद बार-बार स्वास्थ्य विभाग को दोषी ठहरा रही है, तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग का आरोप है कि नगर परिषद द्वारा सफाई ढंग से नहीं की जा रही है, जिस कारण यहां पर डेंगू फैल रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब तक 186 डेंगू के मामले दर्ज किए गए जिनमें से 144 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।  स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न वार्डों  में जाकर 302 घरों का निरीक्षण किया गया है, जिनमें से 105 घरों की पानी की टंकियों, कूलरों और अनय बरतनों को खाली करवाकर उन्हें साफ  करवाया करवाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App