बीएसएनएल ने उतारे ब्राडबैंड के नए प्लान

By: Jul 28th, 2018 12:04 am

शिमला — बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं की मांग पर नए प्लान बाजार में उतारे हैं, जिसमें उपभोक्ताओं को कम दरों में उच्च स्पीड मिलेगी। बीएसएनएल के ब्राडबैंड व फाइबर के इन प्लानों में 20 से लेकर 100 एमबीपीएस की स्पीड दी जा रही है। बीएसएनएल का दावा है कि यह लाभ अन्य आपरेटर अभी तक नहीं दे पाए हैं। अधिक डाटा प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए रियायती प्लान मात्र 99 रुपए में असीमित अपलोड व डाउनलोड 20 एमबीपीएस की स्पीड पर मिलेगा। बीबीजी काम्बो यूएलडी 45जीबी नाम के इस प्लान में हर दिन डेढ़ जीबी तक 20 एमबीपीएस की स्पीड किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग के साथ दी गई है। शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक यूएस पांडेय ने कहा कि बीबीज कांबो 45 से लेकर 600 जीबी के इन प्लानों पर देश के किसी भी नेटवर्क पर असीमित कालिंग मुफ्त दी गई है। 150 जीबी के प्लान के लिए मासिक 199 रुपए में रोजाना पांच जीबी तक 20 एमबीपीएस 300 जीबी में मासिक 299 रुपए में रोजाना दस जीबी तक 20 एमबीपीएस की स्पीड और 600 जीबी के प्लान में 491 रुपए में रोजाना 20 जीबी तक 20 एमबीपीएस की स्पीड और निर्धारित सीमा के बाद सभी प्लान में एक एमबीपीएस की न्यूनतम स्पीड उपभोक्ता को अनलिमिटेड डाटा के लिए मिलेगी।

विंग्स इंटरनेट टेलिफोनी लांच

मुख्य महाप्रबंधक ने विंग्स नाम की इंटरनेट टेलिफोनी को भी लांच किया। इसमें किसी भी स्मार्ट डिवाइस जैसे मोबाइल फोन व लैपटॉप पर बिना सिम कार्ड के किसी भी इंटरनेट क्नेक्शन की उपलब्धता पर ऐप आधारित विंग्स सेवा में उपभोक्ता को दस डिजिट का नंबर बिना सिम दिया जाएगा। इससे उपभोक्ता को किसी भी मोबाइल व लैंडलाइन नंबर पर वायस व वीडियो कालिंग की सुविधा मिल सकेगी। इस सेवा के लिए केवल एक बार 1099 रुपए का पंजीकरण शुल्क देना होगा। इस अवसर पर बीएसएनएल शिमला से महाप्रबंधक गुरबख्श सिंह, एमसी सिंह, राजेंद्र कुमार, एमसी नेगी, सुनील कुमार व मुख्य अभियंता एंग्वेट दोरजे उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App