मनीमाजरा में बनेगा कार बाजार

By: Jul 27th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ नगर निगम की 260वीं सदन बैठक में सर्वसम्मति से पार्षदों ने मंजूर किया निर्णय

चंडीगढ़ — नगर निगम चंडीगढ़ की 260वीं सदन की बैठक के दौरान हल्लोमाजरा स्थित निर्मित कार बाजार की जगह मनीमाजरा में कार बाजार के लिए सहमति बनी। पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा पार्षद अनिल दुबे की चेयरमैनशिप में गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी, जिसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया है। गौरतलब है कि हल्लोमाजरा में मूलभूत सेवाओं की कमी थी, यहां पर गाडि़यां भी सुरक्षित नहीं थीं, इसलिए शुरू से ही इसका विरोध चल रहा था। अब मनीमाजरा में जो खाली जगह पड़ी है उसमें गाडि़या भी सुरक्षित रहेंगी और यहां पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। निगम को यहां कुछ पैसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, किंतु कांग्रेस पार्षद दविंदर सिंह बबला के यह कहने पर कि कुछ लोगों द्वारा इस जगह कार बाजार का विरोध किया जा रहा है। जवाब में अनिल दुबे ने कहा कि ओमप्रकाश बुद्धिराजा, नरेश पन्ना सहित कुछ लोगों ने इस पर एतराज किया है। उन लोगों ने सुझाव दिया है कि कार बाजार यदि संडे की बजाय मंडे को कर दिया जाए तो उन्हें भी कोई एतराज नहीं होगा। बैठक में बबला ने मेयर और निगम कमिश्नर से सवाल किया कि एक तरफ  निगम ने विकास के सभी कार्य रोक रखे हैं दूसरी तरफ  वह शहरवासियों पर तरह तरह के टैक्स लगाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी पार्टी इस बात का विरोध करेगी। बबला की शिकायत थी कि उनके वार्ड में कम्युनिटी सेंटर का रेनोवेशन रोक दिया गया। इसके अलावा निगम के और भी विकास कार्य रोक दिए गए। बबला के सवाल के बाद कमिश्नर व मेयर ने कहा कि यदि सब की राय बने तो कम्युनिटी सेंटरों के निमार्ण कार्य चंडीगढ़ प्रशासन को दे दिया जाए। कार्य पूरा होने पर उसे वापस ले लिया जाए। सदन में इस बात पर सभी पार्षद सहमत दिखे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App