माकड़ी में घरों में घुसा बारिश का पानी

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

भाखड़ा -लोक निर्माण विभाग की कमियों का खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है। बरसात शुरू होते ही विभाग की पोल खुल गई है। माकड़ी पंचायत में सड़क किनारे पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध न होने से बारिश का सारा पानी लोगों को घरों में घुस गया। इसके साथ डंगे भी पानी के बहाव में बह गए, जिस कारण लोगों के घरों को भी खतरा बना हुआ है और विभाग ने लोगों को हुए नुकसान का जायजा तक नहीं लिया है। पंचायत उपप्रधान कुशल कुमार व स्थानीय निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि कई बार विभाग इस बारे में अवगत करवा चुके है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। अगर विभाग ने समय रहते पानी निकासी के लिए सड़क किनारे पक्की नालियों का निर्माण नहीं किया गया तो गांववासी विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।  उधर, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अच्छर सिंह ने बताया कि बरसात के बाद इस समस्या का हल कर दिया जाएगा, क्योंकि बरसात के कारण निर्माण कार्यों मे दिक्कत आ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App