रहें तैयार, आज भी बारिश के आसार

By: Jul 28th, 2018 12:01 am

शिमला — शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर में शनिवार को भी मौसम सक्रिय बना रहेगा। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में शनिवार को भी कई जगह बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में दो अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश में 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश रिकार्ड की गई है। गोहर में सर्वाधिक 207 मिलीमीटर बारिश आंकी गई है। इसके अलावा नयनादेवी में 131, सोलन में 100, घुमारवीं में 96, कसौली में 71, सुंदरनगर में 65, रामपुर में 62, जुब्बल में 61, मंडी में 57, भोरंज में 55, बैजनाथ में 54, पंडोह, कुफरी में 52, कुमारसेन, भज्जी में 81, धर्मपुर, शिमला में 4.8, बिलासपुर में 47 मिमी बारिश हुई। राज्य में शुक्रवार को भी बारिश का क्रम जारी रहा। फसल शुरुआत में ही खेतों में बिछ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर भू-स्खलन होने के चलते मार्ग अवरुद्ध होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को बारिश से सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, नाहन, सोलन, हमीरपुर और चंबा के अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जबकि शेष हिमाचल के पारे में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि है।

इतना रहा पारा

शिमला में अधिकतम तापमान 20.9, सुंदरनगर में 25.9, भुंतर में 23.5, कल्पा में 16.4, धर्मशाला में 27.4, ऊना में 31, नाहन में 27.7, केलांग में 19.7, सोलन में 23, कांगड़ा में 30.8, बिलासपुर में 27.3, हमीरपुर में 28.5, चंबा में 28 और डलहौजी में 18.6 डिग्री रिकार्ड किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App