रावी में कूदी नीले-पीले सूट वाली महिला

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

चंबा —तीसा मुख्य मार्ग पर राठघार के समीप बुधवार दोपहर एक महिला ने रावी नदी में छलांग लगा दी। रावी नदी में कूदी महिला के नाम व पते का  कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही एसपी चंबा ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। मगर पुलिस को मौके से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिससे रावी में कूदी महिला की पहचान हो सके। पुलिस रावी में कूदी महिला की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सदर पुलिस थाना में दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि राठघार के पास एक महिला ने रावी नदी में छलांग लगाकर तेज बहाव में बह गई है। सूचना के मुताबिक महिला ने नीले व पीले रंग के कपडे़ पहन रखे थे। और मुंह पर काले रंग का कपड़ा बांधा हुआ था। सूचना का संज्ञान लेते हुए सदर पुलिस थाना से एक टीम ने मौके पर पहुंच गई। मगर वीरान जगह होने के कारण नदी में कूदी महिला के बारे में कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया। पुलिस टीम ने पूछताछ के दौरान पाया है कि रावी नदी के दूसरी ओर से एक व्यक्ति ने महिला को नदी में कूदते हुए देखा। मगर महिला की पहचान के बारे में वह व्यक्ति भी कोई खास जानकारी नहीं दे पाया। फिलहाल पुलिस महिला की रावी नदी में तलाश कर रही है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका ने बताया कि घटनास्थल का दौरा करने के दौरान नदी में कूदी महिला के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस के पास किसी महिला की गुमशुदगी की रपट भी दर्ज नहीं हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App