रिलायंस का मार्केट कैप 100 अरब डालर के पार

By: Jul 13th, 2018 12:04 am

मुंबई — रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) 11 साल बाद फिर 100 अरब डालर की कंपनी बन गई। शेयर में पांच प्रतिशत से ज्यादा तेजी की वजह से इसका मार्केट कैप गुरुवार को 100 अरब डालर (6.90 लाख करोड़ रुपए) के पार पहुंचा। 18 अक्तूबर, 2007 को भी रिलायंस ने इतनी मार्केट वैल्यू हासिल की थी। उस वक्त डालर का मूल्य करीब 40 रुपए था। इस हिसाब से कंपनी का मार्केट कैपिटल उस वक्त करीब 100 अरब डालर (4.11 लाख करोड़ रुपए) था। अभी सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली भारतीय कंपनी टीसीएस है। उसका मार्केट वैल्यूएशन 111 बिलियन डालर है। रिलांयस अभी टीसीएस से 10 अरब डालर पीछे है। आरआईएल का शेयर बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1098 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1099 रुपए तक चढ़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App