लारवे की जांच करेगी दिल्ली की टीम

By: Jul 28th, 2018 12:07 am

दो महीने से नहीं थम रहा प्रकोप, गुणवत्ता की होगी परख

बिलासपुर  – बिलासपुर में फैले डेंगू के प्रकोप के चलते एनसीडीसी (नेशनल सेंटर डिसिज कंट्रोल) दिल्ली की टीम ने प्रभावित एरिया से डेंगू के लारवे को जांच के लिए लिया है। यह लारवा जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। इसके चलते इस मच्छर के लारवे की गुणवत्ता को जांचा जाएगा। इस दौरान अगर इस लारवे की गुणवत्ता जानलेवा साबित होती है तो कई लोगों की मौत हो सकती है। हालांकि अभी तक इस संदर्भ में अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन दिल्ली के वैज्ञानिक बता रहे हैं कि अगर यह वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो कहीं न कहीं यह वारयस खतरनाक भी है। अब बस देखना यह है कि दिल्ली की टीम ने जो लारवा जांच के लिए लिया है, उसकी रिपोर्ट क्या बताती है। गौर हो कि बिलासपुर में दो माह से अधिक समय से डेंगू वायरस फैला हुआ है। इसके चलते इसकी शुरुआत लगभग 10 मामलों से शुरू हुआ था, लेकिन अब इन मामलों ने 200 के आंकड़ों को पार कर दिया है। वहीं, बिलासपुर एरिया डेंगू वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चित जिला बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कई टीमें इस वायरस को खत्म करने के लिए यहां पर पहुंची थी, परंतु फिर भी उनके हाथ खाली के खाली ही रह गए, और यह डेंगू वायरस रुकने के बजाय बढ़ता गया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि डेंगू से पीडि़त कोई भी रोगी अस्पत्राल में दाखिल नहीं है और सभी रोगियों का इलाज घरों में ही हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App