लालघार में ल्हासे…सड़क बही…थातरी पहुंचना मुश्किल

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

धर्मशाला —नाबार्ड के तहत पौने तीन करोड़ से दो वर्षों बाद भी खनियारा के थातरी गांव को पक्का मार्ग न बन पाने से भाग्य रेखाओं से ग्रामीण महरूम हो गए हैं। खनियारा-थातरी मार्ग में बरसात की भारी बारिश में अब ल्हासों के गिरने का दौर शुरू हो गया है। इतना ही नहीं, लाल घार में लगातार जमीन धंसने से सड़क पूरी तरह से बह गई है, जिसके कारण गांव को जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है। अब लोगों को वाहन तो दूर पैदल थातरी गांव में पहुंचना भी आफत बन गया है। थातरी गांव की तीन किलोमीटर का कच्चा मार्ग बारिश से विभिन्न स्थानों पर पूरी तरह से बह गया है। साथ ही पहाड़ी क्षेत्र से गिरने वाले ल्हासों का खतरा भी लगातार बना हुआ है। वहीं, आजादी के 71 वर्ष बितने पर भी गांव को अब तक एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण गर्भावस्ता, गंभीर बीमारी और दुर्घटना होने पर ग्रामीण क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचने से पहले ही दम तोड़ रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की ढील के कारण ठेकेदार की लापरवाही से दो वर्ष से भी अधिक समय में कुछेक स्थानों में ही डंगें ही लग पाए हैं, जिसके आगे कार्य बंद कर दिया गया है, जो कि गांववासियों के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है।  जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते खनियारा-थातरी सड़क के निर्माण पर पौने तीन करोड़ रुपए की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान किया गया है। तीन किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए नाबार्ड से धन का प्रावधान किया गया है। अब भारी बरसात होने के कारण लाल घार सहित अन्य कई स्थानों पर ल्हासे गिरने से सड़क बह गई है। जिससे गांववासियों का अपने कार्यों और स्कूल-कालेज पहुंचना भी आफत बन गया है। क्षेत्रवासियों को कच्चे मार्ग का पूरी तरह से बहने का खतरा सताने लगा है, लेकिन लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार अब मात्र ल्हासों को उठाने का ही काम कर रहे हैं।  बरसात के दिनों में समस्त गांववासियों, स्कूली छात्रों और कामकाजी लोगों महिलाओं को अब पैदल ही खतरे भरे में आना-जाने के लिए मजबूर हैं। वहीं बिमारी, गर्भावस्था और दुर्घटना के लिए गांव में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पा रही है, जिससे ग्रामीणों के लिए पौने तीन करोड़ की राशि जारी होने के बाबजूद काले पानी की सजा काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App