वर्ल्ड किक बॉक्सिंग खेलेंगे दो हिमाचली

By: Jul 30th, 2018 12:05 am

सोलन— प्रदेश के सोलन जिला से दो खिलाड़ी भूषण कुमार और लोकेश भनोट वर्ल्ड किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड किक बॉक्सिंग फेडरेशन (डब्ल्यूकेएफ) द्वारा नवंबर माह में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में होगा। किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से दोनों खिलाडि़यों को उनके चयनित होने का पत्र मिल चुका है, जिसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रैक्टिस पर जोर देना आरंभ कर दिया है। सोलन पुलिस के जवान भूषण कुमार का चयन उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है। भूषण कुमार ने बताया कि उन्हें न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पुलिस विभाग के अधिकारियों का भी हमेशा साथ मिलता रहा है, जिसके कारण वे अपने खेल को निखार पाए हैं। उन्होंने प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन का भी सहयोग के लिए आभार जताया है। वहीं, डा. यशवंत सिंह परमार बागबानी एवं वानिकी विवि नौणी के हमीरपुर जिला स्थित नेरी कालेज से बीएससी (ऑनर्स) इन फारेस्ट्री के अंतिम वर्ष के छात्र लोकेश भनोट मूलतः सोलन के निवासी हैं। अब वह अर्जेंटीना में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता को दिया है और कहा कि नेरी कालेज के डीन डा. पीसी शर्मा व नौणी विवि के कुलपति डा. एचसी शर्मा ने भी हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया है।

120 देशों के खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन पांच से 10 नवंबर 2018 तक अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में होगा। इस प्रतियोगिता में विश्व के लगभग 120 देशों के करीब तीन हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। भूषण 80 किग्रा. वर्ग में और लोकेश भनोट हैवीवेट वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App