शराबियों-जुआरियों को पहुंचाएंगी हवालात

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

 शिलाई —मिल्लाह गांव की महिलाएं जुआ तथा नशाबंदी के विरुद्ध लामबद्ध हो गई हैं। गांव की महिलाओं ने एक बैठक कर शराब तथा जुए के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। गांव में माहौल बिगाड़ने वाले जुआरियों व शराबियों को सबक सिखाने के लिए महिलाएं रणनीति बना रही हैं। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही पुलिस की सहायता लेकर जुआरियों व शराबियों को हवालात में पहुंचाकर ही दम लेंगी। गांव मिल्लाह में आयोजित महिला समूह की बैठक में चर्चा हुई कि गांव में जुए व शराब का चलन बढ़ रहा है, जिससे गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए महिला समूह मिल्लाह की अध्यक्ष शांति देवी का कहना है कि मिल्लाह गांव के समीप बने बस स्टैंड के दुकानांे की छतों पर सरेआम जुआ खेला जाता है तथा शराब परोसी जाती है। हर आने जाने वालों पर शराबी फब्बितयां कसते हैं, जिससे गांव के युवा-युवतियों पर कुप्रभाव पड़ रहा है तथा गांव का माहौल बिगड़ रहा है। ग्रामीण युवा नशे की चपेट मंे आ रहे हैं। महिलाओं ने  खुलासा किया है कि कुछ लोग चंद पैसों की खातिर अवैध शराब बेच रहे हैं, जिसकी वजह से हर गृहिणी परेशान है। कुछ शराबी अपनी पत्नियों के साथ शराब के नशे में मारपीट भी करते हैं। महिलाओं ने थाना शिलाई से मांग की है कि वह गुप्त तरीके से मिल्लाह बस स्टैंड की दुकानों में छापामारी करें, ताकि जुआ तथा नशाखोरी के इस मक्कड़जाल से गांव को बचाया जा सके। बैठक में सीमा, अनिता, जिमोली, दुर्गा, उमा, विद्या, सीमा, आशा, शामा, कमला, सुषमा, चंपा, बिमला, कल्पना, चमेली, विनता व गणेशो देवी सहित तीन दर्जन महिलाओं ने भाग लिया। उधर, इस संबंध मंे थाना प्रभारी शिलाई अशोक नेगी ने बताया कि उन्हें सूचना मिल गई है। जल्द ही पुलिस जुआरियों व शराबियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डालेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App