संडे को गांधी चौक जाम

By: Jul 16th, 2018 12:07 am

जंद्रीघाट मार्ग पर खड़ी बेतरतीब गाडि़यों ने रोकी रफ्तार, लोग परेशान

डलहौजी – शहर के जंद्रीघाट मार्ग पर पर्यटकों के बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क न करने से रविवार को गांधी चौक पर लंबा जाम लग गया। ट्रेफिक जाम को लगता देख पुलिस ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार चालक को ढूंढ निकाला। पुलिस ने चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान काटकर हाथ में थमाने के बाद कार को मार्ग से हटाकर जाम खुलवाकर वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाया। जानकारी के अनुसार पर्यटक कार को जंद्रीघाट मार्ग पर बेतरतीब तरीके से पार्क कर बाजार चले गए । इस दौरान दोनों ओर से वाहन आ गए, जिससे आपस में साइड देने तक की जगह नहीं होने से जाम लग गया। थोड़ी ही देर में वाहनों की कतार बढ़ती गई। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी पहुंचे तथा कार चालक को ढूंढ कार का चालान काटकर कार को हटवाया। गौर हो कि डलहौजी के विभिन्न सड़क मार्गों पर कुछ पर्यटक बेतरतीब तरीके से वाहन को पार्क कर देते हैं वहीं यातायात पुलिस कर्मियों को भी खूबी पसीना बहाना पड़ता है, उधर सिटी चौकी इंचार्ज भजन जरयाल का कहना है कि हालांकि पुलिस प्रशासन इस स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहता है,लेकिन एक गलत वाहन के पार्क होने या फिर बड़ा वाहन आने से पूरी व्यवस्था प्रभावित होती है और इसे सामान्य बनाने में समय लगता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App