सड़कों को 204 करोड़ मंजूर

By: Jul 1st, 2018 12:20 am

सेंट्रल रोड फंड के तहत 16 परियोजनाओं को राशि

 शिमला—केंद्र सरकार ने हिमाचल को सड़कों के लिए 204 करोड़ का बड़ा पैकेज मंजूर कर लिया है। यह राशि सेंट्रल रोड फंड यानी सीआरएफ के तहत जारी की गई है। इसके तहत राज्य में 16 सड़क व पुल बनाए जाएंगे। इनमें छह सड़कें और दस पुल शामिल हैं। केंद्र द्वारा हिमाचल के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के लिए यह पहला पैकेज है। बीते साल भी हिमाचल के लिए केंद्र सरकार ने सेंट्रल रोड फंड के तहत पहली किस्त के तौर पर 139.07 करोड़ जारी किए थे। सीआरएफ के तहत मिलने वाली इस राशि से राज्य में चार सड़कों को अपग्रेड करने के साथ ही 21 पुलों का भी निमार्ण किया जा रहा है। इसके बाद केंद्र सरकार ने जनवरी माह में सेंट्रल रोड फंड के तहत 219.43 करोड़ की राशि जारी की थी। यह राशि मंडी जिला की 68 किलोमीटर लंबी तत्तापानी-सलापड़ सड़क के लिए मंजूर की गई थी। इस तरह बीते वित्त वर्ष करीब 358.5 करोड़ सेंट्रल रोड फंड के तहत जारी हुए थे। इस तरह वित्त वर्ष 2018-19 के लिए हिमाचल को 204 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर की गई है। ऐसा माना जा रहा रहा कि केंद्र सरकार हिमाचल को इस वित्त वर्ष में सड़क के लिए दूसरा पैकेज जारी करेगा। केंद्र हिमाचल को पीएमजीएसवाई के तहत राज्यों को सड़कों के लिए निर्माण के लिए बड़ी वित्तीय मदद देता आया है। इसके तहत हिमाचल में भी ग्रामीण इलाकों में सड़कों का बड़े स्तर पर निर्माण किया जा रहा है। पहाड़ी राज्य होने के नाते हिमाचल को इस योजना के तहत सड़कों पर खर्च होने वाली कुल राशि का मात्र 10 फीसदी व्यय ही वहन करना पड़ता है, जबकि बाकी 90 फीसदी खर्च केंद्र सरकार खुद वहन करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App