सर्जिकल स्ट्राइक पर न उठाएं अंगुली

By: Jul 27th, 2018 12:01 am

पूर्व सीएम धूमल बोले, छोटी मानसिकता के होते हैं ऐसे लोग

 टौणीदेवी— सर्जिकल स्ट्राइक पर अंगुली उठाना देश हित में नहीं, सैनिकों की वीरता पर सवाल नहीं उठाने चाहिएं। ऐसे लोग छोटी मानसिकता के होते हैं। ये शब्द पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहे। श्री धूमल गुरुवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टौणीदेवी में मंडल भाजपा द्वारा आयोजित करगिल विजय दिवस समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए तथा अब तक के हुए युद्धों में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर जवानों को नमन किया। श्री धूमल ने उपस्थित पूर्व सैनिकों व अन्य लोगों से कहा कि जिन लोगों को ज्ञान की कमी है, वे बेतुकी बातें कर वीर सैनिकों के अदम्य साहस और पराक्रम की गाथा सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक का नाम दे रहे हैं। 1947-48 में जब भारतीय सेना ने कुछ समय मांगते हुए कहा था कि सुबह तक पूरा पाक अधिकृत कश्मीर हमारे कब्जे में होगा, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना सीज फायर कर दे, हम अपना कश्मीर यूएनओ में ले लेंगे, वह सबसे बड़ा जुमला था। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में जब भारत और चीन की फौज डोक्लाम में आमने-सामने खड़ी थी, तब राहुल गांधी का देश की सेना तथा प्रधानमंत्री को छोड़ चीन के राजदूत से डोक्लाम की स्थिति पूछना सबसे बड़ा जुमला था। कारगिल विजय दिवस समारोह में सुजानपुर विस क्षेत्र से कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों रायफलमैन दिनेश कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार, हवलदार राज कुमार व कश्मीर सिंह के परिजनों को पूर्व मुख्यमंत्री ने स्मृति चिन्ह भेंट कर समानित किया। इस अवसर पर कर्नल रमेश शर्मा, जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर, कैप्टन कालिदास, कैप्टन रणजीत सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंदर अत्री, राकेश ठाकुर, अंकुश शर्मा, वीरेंद्र, पवन, अनिल, अंजना, अर्चना, जग्गन, विजय, राजीव, पून्नू राम, तिलक राज आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App