सहयोगियों की तलाश में इमरान

By: Jul 28th, 2018 12:03 am

इस्लामाबाद— पाकिस्तान के आम चुनाव में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। 270 सीटों पर चुनाव कराए गए थे और इनमें से इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इनसाफ अब तक 117 सीटें जीत चुकी है। हालांकि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के लिए इमरान को छोटे दलों और निर्दलीयों के समर्थन की दरकार होगी। ऐसे में पाकिस्तान तहरीक-ए-इनसाफ ने शुक्रवार को सरकार बनाने के लिए सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी। दरअसल, इमरान की पार्टी को सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत नहीं मिला है और उसे इसके लिए अन्य दलों व निर्दलीय सदस्यों के सर्मथन की दरकार है। हालांकि चुनाव के दो दिन बाद भी मतगणना का काम पूरा नहीं हो पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App