सावन का महीना शुरू… शिवालयों में उमड़ी भीड़

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

मंडी —मंडी में सोमवार को हल्की बूंदाबांदी  के साथ सावन माह शुरू हो गया है। शिवभूमि छोटी काशी मंडी में शिवालयों ओम नमः शिवाय के मंत्र का जाप गूंज उठा है। सावन मास के चलते छोटी काशी मंडी के एकादश रूद्र मंदिर में उपायुक्त मंडी द्वारा दीप प्रज्वलित कर अखंड ज्योति जलाई गई। इसके अलावा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने एकादश रूद्र मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।  जिला के ऐतिहासिक बाबा भूतनाथ मंदिर में भारी बारिश के बीच भी सुबह चार बजे से भक्तों की कतारें लगी रहीं व अन्य शिव मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर भविष्य में सुख-समृद्धि की कामना की। छोटी काशी के शिवालयों में देर शाम तक भक्तोें की भारी भीड़ उमड़ी रही। वहीं महामृत्युंजय मंदिर, एकादश रूद्र महादेव मंदिर, पंचवक्त्र महादेव मंदिर, त्रिलोकीनाथ मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर, त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर व महाकालेश्वर महादेव, सिद्धकाली मंदिर में खीर के भंडारे लगाए गए। उधर, एकादश रूद्र मंदिर में 39वां सावन मास महोत्सव पर ओम नमः शिवाय के जाप को लेकर दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह ज्योति एक माह तक लगातार दिन-रात कल-कल झरनों की तरह चलती रहेगी। इसके साथ ओम नमः शिवाय का जाप भी एक माह तक लगातार दिन-रात जारी रहेगा। इस दौरान मंदिर में भारी संख्या में भक्तों ने दीप प्रज्वलन में भाग लिया। वहीं, एकादश रूद्र मंदिर के पुजारी स्वामी सतसुंदरम ने बताया कि महोत्सव के दौरान एक माह तक दोपहर के दौरान अटूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ होगा। 20 जुलाई से  10 अगस्त तक संगीत सदन मंडी की ओर से भजन संध्या का आयोजन होगा। 27 जुलाई को श्री सत्य नारायण कथा के उपरांत ब्यास आरती की जाएगी। 15 अगस्त को सुबह के समय रूद्राभिषेक और चंडी पाठ, हवन और पूर्णाहुति डाली जाएगी। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन शाम पांच बजे तक होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App