सोलन -सिरमौर में कारगिल हीरोज को सैल्यूट

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

नाहन –कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को यहां शहीद स्मारक पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर कारगिल आपरेशन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ललित जैन, पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, अध्यक्ष नगर परिषद अनीता शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड दीपक धवन, नगर परिषद के पार्षद, विभिन्न विभागों के अधिकारी और शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत द्वारा अब तक अन्य देशों के साथ लड़े गए विभिन्न युद्धों में देश के 70 हजार से अधिक वीर सपूतों द्वारा मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है जिसे कृतज्ञ राष्ट्र कभी भूला नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई, 1999 को भारतीय सीमा के कारगिल से घुसपैठियों को खदेड़ने में विजय हासिल की थी। उन्होंने कहा कि कारगिल आपरेशन के दौरान हिमाचल प्रदेश के 52 वीर सपूतों द्वारा अपने प्राण देश की रक्षा के लिए न्योछावर किए गए थे जिनमें सिरमौर जिला के दो जवान भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि देश का सर्वोच्च सेना सम्मान परमवीर चक्र हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला था। जांबाज पालमपुर के शहीद कैप्टन विक्रम बतरा को मरणोपरांत और संजय कुमार राइफलमैन को उनकी बहादुरी एवं शौर्य के लिए प्रदान किया गया था। डा. बिंदल ने कहा कि कारगिल आपरेशन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्वयं कारगिल पहुंचकर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App