स्निफर डॉग ने पकड़ी 10  टन कोकीन

By: Jul 29th, 2018 12:03 am

बोगोटा — कोलंबिया की मादा स्निफर डॉग सांब्रा नशीली दवाएं पकड़वाने के लिए काफी मशहूर है। उसे पुलिस सुरक्षा दी गई है। वजह ये है कि सांब्रा ने इस साल की शुरुआत में 10 टन कोकीन पकड़वाई। इसके चलते कोलंबिया के सबसे बड़ी माफिया गैंग अरबेनोस के सरगना ने इस स्निफर डॉग का सिर लाने वाले को 48 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। बीते कुछ सालों में वह 245 मुजरिमों को गिरफ्तार करवा चुकी है। सांब्रा का अंग्रेजी में मतलब होता है शैडो (परछाई)। कोलंबिया दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन उत्पादक देश है। यहां हर साल 910 टन कोकीन का उत्पादन होता है। जर्मन शेफर्ड प्रजाति की सांब्रा कोलंबिया के उराबा इलाके के टर्बो में तैनात थी। यहां से तस्करों को आसानी से समुद्र में जाने का रास्ता मिल जाता है। सांब्रा को दोबारा से राजधानी बोगोटा के अल दोरादो एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है। सांब्रा की तैनाती के बाद एयरपोर्ट को सुरक्षित माना जा रहा है। एयरपोर्ट के आसपास अरबेनोस गैंग काफी सक्रिय रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App