स्पीति में पीडब्ल्यूडी-आईपीएच को झटका

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

केलांग —खराब मौसम ने स्पीति घाटी की सड़कों-पुलों व पेयजल योजनाओं पर कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मानसून के सक्रिय हो जाने के बाद स्पीति घाटी में पीडब्ल्यूडी की एक दर्जन सड़कें व एक पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से विभाग को आठ कारोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। यही नहीं, इस फेहरिस्त में आईपीएच विभाग की भी पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं और आईपीएच को भी एक करोड़ 17 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कुल मिलाकर खराब मौसम ने स्पीति घाटी पर कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पीन घाटी की सड़कों को इस दौरान अधिक क्षति पहुंची है और शिलानाला पुल भी खराब मौसम की भेंट चड़ा है। स्पीति में आईपीएच व पीडब्ल्यूडी विभाग ने नुकसान का आकलन कर इसकी रिपोर्ट अपने-अपने मुख्यालय भेज दी है। जानकारी के अनुसार स्पीति घाटी में पिछले कुछ समय से बारिश का दौर जब भी शुरू हुआ कहीं न कहीं इसने कैहर बरपाया और लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। ऐसे में खराब मौसम से अब इस घाटी में लोगों को डर लगने लग पड़ा है। यहां बता दें कि जिन क्षेत्रों में बारिश के कारण अधिक नुकसान हुआ है, उनमें ताबो, शिला, पीन घाटी का किरनाला, गीयू, काजा-कोमिक सड़क शामिल है।  यहां बता दें कि अकले पीडब्ल्यूडी को ही आठ करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। आईपीएच विभाग की पेयजल योजनाओं क क्षतिग्रस्त हो जाने से ताबो क्षेत्र के लोग आज भी पानी कि किल्लत से जुझ रहे हैं। विभाग का कहना है कि वह जल्द से जल्द उक्त क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं। काजा में पानी की किल्लत को लेकर लोग खासे परेशान है। स्पीति में बरसात के शुरू होने से पहले ही मौसम कहर बरपा रहा है और पीडब्ल्यूडी, आईपीएच को खासा नुकसान झेलना पड़ा है। पीडब्ल्यूडी के काजा स्थित कार्यालय में तैनात एसडीओ टशी ग्यामछो का कहना है कि बरसात के कारण पीडब्ल्यूडी को आठ करोड़ रुपए  का नुकसान उठाना पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App