स्वारघाट में हाई-वे पर चलना हुआ खतरनाक

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

सड़क किनारे फुटपाथ न होने के कारण राहगीर परेशान, बढ़ते सड़क हादसों से नहीं लिया जा रहा सबक

स्वारघाट  – राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली  पर बसा स्वारघाट कस्बा आज भी फुटपाथ के लिए तरस रहा है।  फुटपाथ न होने के कारण पैदल चलने वाले लोगों  को मजबूरन सड़क पर चलना  पड़ रहा  है । बता दें कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर पूरा दिन छोटे-बड़े  वाहनों की आवाजाही रहती है। इस सड़क पर सबसे ज्यादा तीन बड़ी सीमेंट फैक्ट्रियों के ट्रक और बल्कर दौड़ते हैं। सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों और सड़क पर दौड़ रहे वाहनों की दूरी इंचों में होती है। अगर थोड़ा सा भी पैदल चलने वाला या वाहन इधर-उधर हो जाए तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर  कार,  स्कूटर व बाइक से लेकर बसों  व ट्रकों की आवाजाही इतनी अधिक है कि राहगीरों को सड़क पर वाहनों से बचते-बचते चलना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गो और बच्चों को पैदल चलने में हो रही है। खासकर शाम के समय  ट्रैफिक इतनी अधिक होती है कि रोड  क्रॉस करने के लिए पांच से दस मिनट लग जाते हैं। एनएच पर साल दर साल बढ़ रही वाहनों की आवाजाही से दुर्घटनाओं में भी अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। स्थानीय निवासी निर्मल सिंह, चमन लाल, राजकुमार, राज, अमर ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, प्रेम सिंह, राम कुमार व अजय आदि का कहना है कि पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से स्वारघाट में बीडीओ आफिस से लेकर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह तक फुटपाथ बनाया जाना बेहद जरूरी है।

कब-कब हुए बड़े हादसे

तीन दिसंबर 2013 को स्वारघाट बस अड्डे के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ था। इस हादसे में सड़क पर पैदल जा रहे एक स्थानीय दुकानदार को एक ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। चार जुलाई 2018 स्वारघाट के होटल हिलटॉप के समीप एक ट्रक ने पैदल जा रहे ज्ञान चंद नामक  व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गया और उसके शरीर में कई जगह फ्रेक्चर हुआ है। इसी तरह अनगिनत छोटे-छोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन इनसे सबक नहीं ले रहा है। हालांकि साल 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने नयना देवी विधानसभा दौरे के दौरान संतोषी माता मंदिर से पैट्रोल पंप तक फुटपाथ का निर्माण करने की घोषणा की थी और संबंधित विभाग को बजट भी उपलब्ध करवाया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद से आज दिन तक फुटपाथ का कार्य नहीं हो पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App