हरिपुर कालेज में चंद्रधर शर्मा गुलेरी को नमन

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

 हरिपुर -भटेहड़ बासा —चंद्रधर गुलेरी राजकीय महाविद्यालय हरिपुर  गुलेर में शुक्रवार को पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। इस समारोह में कालेज  के कार्यवाहक प्राचार्य केएस अत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मंच का संचालन करते हुए डा. प्रभात कुमार शर्मा ने पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को गुलेरी साहित्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया।  इस अवसर पर गुलेरी के  जीवन एवं उनकी साहित्यक देन विषय पर भाषण प्रतियोगिता व काव्य पाठ का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सुखदीप, रोमा व प्रियंका ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान  प्राप्त किया। काव्य पाठ में रोहित, सुखदीप और तमन्ना ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. केएस अत्री ने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘गुलेर गौरव’ का छात्रों के समक्ष विमोचन किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों, साहित्यक, खेलकूद व  सांस्कृतिक आदि में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर डा. राजीव रतन, डा. सुनीता परमार, प्रो. जतिंद्र, डा. प्रभात कुमार शर्मा, प्रो. अजय,  डा. शिवानी, डा. सुरेश जम्वाल, प्रो. विपिन व अश्वनी आदि उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App