हरियाणा को केंद्रीय आवास-शहरी मंत्रालय ने दिया सम्मान

By: Jul 28th, 2018 12:02 am

 चंडीगढ़— हरियाणा को अटल मिशन फार रिज्यूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांस्फोर्मेशन ;अमरूत हेतु सुधार लागू करने के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा को यह पुरस्कार लखनऊ में आवास एवं शहरी मामले मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा प्रदान किया गया है। केंद्र सरकार ने इन सुधारों को लागू करने के लिए प्रदेश को पुरस्कार के साथ 6.40 करोड़ रुपए की नकद प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश ने यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सुधार मानदंडों में कुल 88.80 प्रतिशत अंकों का दावा किया था। ये अंक कार्मिक प्रबंधन तथा परियोजना प्रबंधन के उपघटकों समेत ई-शासन, म्युनिसिपिलिटी काडर-पालिका पदाधिकारियों की संख्या तर्कसंगत बनाने के लिए राज्यों द्वारा तैयार की गई नीति, डबल एंट्री अकाउंटिंग के संवर्धन वैबसाइट पर वार्षिक वित्तीय विवरण के प्रकाशन, शहरी योजना-अमरूत शहरों में शहरी विकास प्राधिकरण की स्थापना तथा कम से कम एक बाल पार्क का विकास तथा स्वच्छ भारत मिशन-खुले में शौच को समाप्त करना, कचरा संग्रहण, कचरे की ढुलाई और वैज्ञानिक ढंग से निपटान, के घटकवार प्रदर्शन पर आधारित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App