हिमाचल में भी हो पंजाब जैसा कानून

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

ठाकुरद्वारा  —इंदौरा युवा कांग्रेस की एक विशेष बैठक  डा. अभिषेक ठाकुर की अध्यक्षता में वन विश्राम गृह इंदौरा में हुई। बैठक में क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर चिंता प्रकट की गई। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र इंदौरा  में दिन-प्रतिदिन नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है और आए दिन नशे के गढ़ माने-जाने वाले गांवों में नशे के सेवन से युवाओं की मौत हो रही है। आज अगर कोई नशे का तस्कर कम मात्रा में भुक्की और पांच ग्राम से कम मात्रा में चिट्टा और 40 लीटर तक अवैध शराब मात्रा सहित तस्कर से बरामद होती है, तो उसकी जमानत उसी वक्त थाने और चौकियों में हो जाती है और बही तस्कर बेपरवाह होकर युवाओं की जिंदगियों को खत्म करने में जुट जाते हैं ।  सरकार और प्रशासन को चाहिए कि फिर से पुराना कानून लागू किया जाए, ताकि नशे के तस्करों से कम से कम मात्रा में भी अगर नशीले पदार्थ पकड़े जाते है, तो उसकी जमानत पुलिस थानों की जगह कोर्ट से हो, ताकि उनको बंद हवालात कर कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। पुलिस प्रशासन और सरकार को चाहिए कि नशे के कारोबार के खिलाफ  कड़े से कड़े कदम उठाए । इसी के चलते  नःशे के  तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलवार को इंदौरा  युवा कांग्रेस ने इंदौरा एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा और मांग कि नशे के कारोबार के खिलाफ पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी सरकार  कानून को पारित करें, ताकि नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके। प्रवक्ता डा. विशाल ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार ने  एक महीने में नशे के खिलाफ  कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो युवा कांग्रेस सड़कों पर आ जाएगी। इस मौके पर लोकसभा महासचिव धु्रव कटोच, अजय कुमार, धर्मेंद्र, मलटू पठानिया, सन्नी, सौरभ, पंकज, रिंकू और अभिजीत, रमन, विशाल, कनव  व राहुल आदि उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App