1037 विद्यार्थियों ने ग्रहण की एबीवीपी की सदस्यता

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

बिलासपुर —अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बिलासपुर ने जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में अधिकतम सदस्यता अभियान शुरू किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बिलासपुर के संयोजक अंकित वशिष्ठ ने बताया की आज विद्यार्थी परिषद पूरे हिमाचल प्रदेश में अधिकतम सदस्यता अभियान चला रही है। इसी कड़ी के तहत बिलासपुर कालेज में भी सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बिलासपुर कालेज में 1037 छात्र-छात्रों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्या दिलाई गई है। यह अभियान 21 जुलाई तक जारी रहेगा।  अंकित वशिष्ठ ने बताया की विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है तथा पिछले वर्ष विद्यार्थी परिषद में पूरे देश में 33 लाख विद्यार्थियों ने  सदस्यता ग्रहण की थी। विद्यार्थी परिषद साल में तीन बार सदस्यता अभियान चलाती है, जिसमें सबसे पहले चरण में विद्यालय के छात्रों को विद्यार्थी परिषद का सदस्य  बनाया  जाता है। दूसरे चरण में महाविद्यालय के विद्यार्थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हिस्सा बनत हैं और तीसरे चरण में व्यावसायिक शिक्षा  में पढ़ने  वाले छात्र विद्यार्थी परिषद की सदस्यता दी जाती है। उन्होंने बताया की विद्यार्थी परिषद साल भर रचनात्मक, आंदोलनात्मक और संगठनात्मक गतिविधियों के माध्यम  से राष्ट्र  पुर्ननिर्माण  के अपने लक्ष्य के लिए विद्यार्थियों के बीच में कार्य करने वाला  संगठन है। विद्यार्थी परिषद कि यह यात्रा सन 1949 से लगातार बढ़ते  क्रम में चल  रही है और आज विद्यार्थी परिषद शिक्षा के हर क्षेत्र में अपने विभिन्न आयामों के साथ काम कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App