1279 स्विफ्ट-डिजायर रिकॉल

By: Jul 26th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली — मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) एयरबैग नियंत्रण प्रणाली (एयरबैग कंट्रोलर यूनिट) में संभावित खामी का निरीक्षण करने के लिए अपनी 1279 कारों को वापस मंगा रही है। इनमें नई स्विफ्ट और डिजायर कारें शामिल हैं। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। मारुति सुजुकी ने बयान में कहा कि वह सात मई से पांच जुलाइ, 2018 के बीच बनी 1279 कारों को वापस मंगाएगी। कंपनी ने जिन कारों को वापस मंगवा रही है उनमें 556 स्विफ्ट और 713 स्विफ्ट डिजायर शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि गड़बड़ी को सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह सुरक्षा से जुड़ी खामी हो सकती है। 25 जुलाई, 2018 से मारुति सुजुकी के डीलर कार मालिकों से संपर्क करके उन्हें निरीक्षण के लिए बुलाएंगे और खराब पुर्जों को मुफ्त में बदला जाएगा। इससे पहले मई में, मारुति सुजूकी ने ब्रेक वैक्यूम में खराबी की वजह से 52686 कारों को वापस मंगाया था। कंपनी ने जिन कारों को वापस मंगाया था उनमें स्विफ्ट और बलेनो शामिल थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App