15 घंटे एनएच-21 ठप

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

 मनाली —मनाली के समीप क्लाथ के पास पहाड़ी दरकने से एनएच 21 मनाली-चंडीगढ़ करीब 15 घंटे बंद रहा। इस जौरान जहां गाडि़यों की लंबी कतारें यहां लगी रही, वहीं प्रशासन ने छोटे वाहनों को बाया नग्गर हो कर मनाली भेजा। बरसात के शुरुआती दौर में ही कुल्लू-मनाली के बीच भू-स्खलन का दौर शुरू हो गया है।  यहां बता दें कि सोमवार सुबह भी रांगड़ी में भू-स्खलन होने से जहां पेड़ सड़क पर आ गिरा था, वहीं काफी मिट्टी भी सड़क पर आ गई थी, जिसे हटाने के लिए ही प्रशासन को चार से पांच घंटे लग गए थे। अभी प्रशासन इस मलबे को हटा कर राहत की सांस ले ही रहा था कि पता चला कि क्लाथ के पास पहाड़ी दरक गई है और एक बार फिर मनाली-चंडीगढ़ हाई-वे यातायात के लिए प्रभावित हो गया है। पहाड़ी के दरकने से यहां जहां बड़ी-बड़ी चट्टाने सड़क पर आ गई थी, वहीं मिट्टी के भी ढे़र सड़क पर लग गया था। ऐसे में सोमवार रात भर मनाली-चंडीगढ़ हाई वे यातायात के लिए ठप रहा। प्रशासन ने छोटी गाडि़यों की आवाजाही वाया नग्गर हो मनाली व कुल्लू के लिए करवाई। यही नहीं, मंगलवार सुबह ही प्रशासनिक अधिकारी खुद मौक पर पहुंचे और मार्ग बहाली का काम शुरू करवाया। ऐसे में करीब 15 घंटों बाद मनाली-चंडीगढ़ मार्ग यातायात के लिए बहाल हो पाया। एसडीएम मनाली रमन घरसंघी का कहना है कि भू-स्खलन काफी बढ़ा था। सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टाने गिर जाने से मार्ग बहाली में कुछ देरी हुई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App