CCS यूनिवर्सिटी ने छात्राओं के स्कार्फ पहनने पर लगाया बैन

By: Jul 18th, 2018 10:37 am
 मेरठ – मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परिसर में अज्ञात लोगों की एंट्री रोकने के लिए स्कार्फ उपयोग करने पर बैन लगा दिया है। अगर कोई छात्रा चेहरे पर स्कार्फ बांधकर आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसके पीछे तर्क दिया है कि कैंपस में अज्ञात लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के लिए यह किया जा रहा है। चीफ प्रॉक्टर अल्का चौधरी ने कहा कि बाहरी लोग कैंपस में घुस जाते हैं जिनको रोकने के लिए ये फैसला किया गया है। अल्का चौधरी ने बताया कि बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है और उनकी पहचान की जा रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से उन लोगों को चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन अगर इसके बाद भी वो कैंपस में दाखिल होते हैं तो पुलिस को इसकी सूचना दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App