अमरनाथ गुफा के लिए 5,000 यात्रियों का जत्था रवाना

By: Jul 16th, 2018 11:29 am

जम्मू-कश्मीर में बालटाल और पहलगाम आधार शिविर से महिलाओं और साधुआें सहित पांच हजार श्रद्धालुओं का जत्था सोमवार को दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हाे गया। 28 जून से शुरू हुई 60 दिनों की अवधि वाली इस यात्रा में अब तक 1.87 लाख से अधिक यात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। तीर्थयात्रा शुरू होने से लेकर अब तक दो सेवादारों के अलावा 22 तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य कारणों और दुर्घटनाओं में मौत हो गयी है।अधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि पवित्र गुफा के लिए दोनों तरफ से तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है। मौसम खुशनुमा है लेकिन सुबह आसमान में बादल छाये रहे। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 11,331 यात्रियाें ने पवित्र गुफा के दर्शन किये हैं और अब तक कुल 1,87,375 यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App