अब मर्दों और बच्चों के बीच का मुकाबला

By: Aug 14th, 2018 12:04 am

लंदन — इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दूसरे टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद भारतीय टीम में जुझारूपन के अभाव की आलोचना करते हुए कहा कि अब यह मर्दों और बच्चों के बीच का मुकाबला हो गया है। भारत को वर्षा से प्रभावित दूसरे टेस्ट में एक पारी और 159 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने उसे 31 रन से हराया था। हुसैन ने कहाकि इंग्लैंड इन हालात में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है, लेकिन नजरें भारत पर होंगी। उसकी गाड़ी पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की नंबर एक टीम है और यह सीरीज रोमांचक रहनी चाहिए थी। इस समय तो यह मर्दों और बच्चों का मुकाबला बन गया है। भारत का ग्राफ गलत दिशा में जा रहा है। भारतीय टीम पिछली तीन पारियों में 162, 107 और 130 रन पर आउट हो गई। हुसैन ने कहा कि एजबस्टन टेस्ट में वे काफी समय दौड़ में थे, लेकिन कोहली की कमर की चोट चिंता का सबब है। अश्विन की अंगुली में भी चोट है। भारत के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे हैं और बीच में कोई अभ्यास मैच भी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें कड़ा आत्ममंथन करना होगा। ड्रेसिंग रूम में कुछ अच्छे क्रिकेटर हैं, जिन्हें भारत को संकट से निकालना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App