अमन का पैगाम लेकर आया हूं दोस्त के पास

By: Aug 18th, 2018 12:05 am

पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू बोले

अटारी— पूर्व पाक क्रिकेटर इमरान खान शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इमरान खान से औपचारिक न्योता मिलने के बाद उनके शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को पाकिस्तान पहुंच गए। पाकिस्तान रवाना होने के लिए सिद्धू शुक्रवार को अटारी-बाघा बार्डर पहुंचे, जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक सद्भावना दूत के रूप में पाकिस्तान जा रहे हैं, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार होगा। पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं एक सद्भावना दूत के रूप में पाकिस्तान जा रहा हूं। मैं इस उम्मीद के साथ वहां जा रहा हूं कि हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार होगा। वहीं पाकिस्तान पहुंचने के बाद पाक मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं राजनीतिक व्यक्ति के रूप में यहां नहीं आया हूं। मैं प्यार, अमन और खुशहाली का सद्भावना दूत बनकर अपने दोस्त के पास आया हूं। उन्होंने कहा कि मैंने खान साहब को खेलने के दौरान बहुत देखा है कि कैसे वह अपनी कमजोरी को ताकत में बदल लेते थे, पाकिस्तान को आज इसकी जरूरत है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान के लिए भारत से नवजोत सिंह सिद्धू एक खास भेंट भी लेकर पहुंचे हैं। इमरान के लिए तोहफे के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि मैं इमरान के लिए एक कश्मीरी शॉल लेकर आया हूं, जो मोहब्बत का प्रतीक है। यह शॉल मुझे भी बहुत पसंद है, इसलिए इसे लेकर मैं आया हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App