आज विसर्जित की जाएंगी अटल जी की अस्थियां

By: Aug 19th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा समेत देश में अलग -अलग स्थानों पर सौ पवित्र नदियों में विसर्जित किया जाएगा। रविवार को मुख्य विसर्जन कार्यक्रम हरिद्वार में होगा। इसमें उनके परिजनों के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मौजूद रहेंगे। दिल्ली में 20 अगस्त को व लखनऊ में 23 अगस्त को सार्वजनिक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभाएं होंगी। भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने बताया कि भाजपा ने उनकी याद में देशभर में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन करने का फैसला किया है। रविवार को अटलजी के परिजन विशेष विमान से अस्थि कलश लेकर हरिद्वार जाएंगे। दोपहर 11 से दो बजे के बीच पूरे विसर्जन कार्यक्रम किया जाएगा।

विश्व हिंदी सम्मेलन में वाजपेयी को नमन

पोर्ट लुईस — मॉरीशस में चल रहे विश्व हिंदी सम्मेलन में भी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई है। कार्यक्रम की शुरुआत ही उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। श्रद्धांजलि देते वक्त कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों की आंखे नम थीं। अटल बिहारी वाजपेयी को उनके हिंदी प्रेम के लिए जाना जाता था। वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण दिया था। कार्यक्रम के दौरान भारत और मॉरीशस की मित्रता को दर्शाने वाले मोर ओर डोडो के चित्र वाले डाक टिकटों का भी लोकार्पण किया गया। वाजपेयी को हिंदी भाषा से खासा लगाव था।

चार स्मारक बनाएगी योगी सरकार

लखनऊ — पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी शुक्रवार को पंचतत्त्व में विलीन हो गए। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चार स्मारक बनाएगी. योगी सरकार जल्द ही कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाकर इन स्मारकों को बनाने पर फैसला लेगी। ये स्मारक आगरा के बटेश्वर, कानपुर में (जहां वह पढ़े थे), बलरामपुर में (पहला लोकसभा चुनाव जीते) और कर्मभूमि लखनऊ में बनेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App