उफनती सुकेती खड्ड में फंसे दादा-पोते निकाले

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

नेरचौक —बल्ह घाटी की ग्राम पंचायत सोयरा के करेहड़ी गांव के गोपाल चंदेल ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए रविवार की रात से सुकेती खड्ड की बाढ़ में घिरे दादा और पोते को सुरक्षित बाहर निकालने में काबिले तारीफ भूमिका अदा की है। गोपाल चंदेल इन हाई-वे पेट्रोलिंग वीट नंबर दो धनोटू से राणीबाई में तैनात हैं। उफनती और गरजती सुकेती से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने मे गोपाल चंदेल के साथ तीन से चार स्थानीय युवकों ठाकर दास, जगदीश बलवीर और भूप सिंह आदि ने भी जबरदस्त साहस दिखाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नागचला के पास का दिले राम और उसका पोता धीरज अक्सर की तरह रविवार की रात को नए बन रहे फोरलेन से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर बने अपने एक और घर जिसमे उनके पशु भी होते हैं, मे सोने के लिए चले गए। लेकिन रात को मूसलाधार बारिश के चलते सुकेती मे बाढ़ आ गई और दोनों दादा-पोता सुकेती की बाढ़ से घिर गए। सोमवार की सुबह दस बजे के करीब यहां प्रशासनिक टीमें पहुंची, थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड और फायर कर्मी यहां पहुंचे और कुछ देर बाद पंडोह से एनडीआरएफ की टीम भी यहां रेक्सक्यू आपरेशन की लिए पहुंच गई। रस्से के सहारे फायर और एनडीआरएफ  के कर्मियों ने सुकेती मे उतरना शुरू कर दिया, लेकिन गहराई का अनुमान ने होने और उफनती सुकेती मे तेज बहाव के चलते आ रही परेशानियों की बजह से यहां वोट मंगाने का निर्णय हुआ और सुंदरनगर से बोट मंगा ली गई, क्योंकि फिर बारिश शुरू हो चुकी थी। लिहाजा जल स्तर बढ़ने से कइयों की चिंताएं भी बढ़ना शुरू हो गईं। इतने में हाई-वे पेट्रोलिंग की वीट नंबर दो में धनोटू से राणीबाई तक ड्यूटी देने वाले बल्ह घाटी की सोयरा पंचायत के करेहड़ी गांव के गोपाल चंदेल और यहीं के तीन से चार स्थानीय युवक जेसीबी की एक बड़ी ट्यूब को लेकर उफनती सुकेती मे कूद गए। सुकेती के किनारे खड़े सैकड़ों लोग हैरानी से यह सब देखेते रहे। हालांकि ऐसा भी लगा कि शायद यह लोग भी कहीं संकट में न फंस जाए, लेकिन जबरदस्त साहस दिखाते हुए करीब डेढ़ सौ मीटर का सफर तय करने के बाद यह सभी लोग बाढ़ मे घिरे दादा-पोते तक पहुंच गए। फिर दोनों को उसी बड़ी टयूब पर बिठाकर करीब डेढ़ सौ मीटर का और सफर तय करने के बाद जैसे ही यह सारे लोग खड्ड के किनारे पर पंहुचे तो सैकड़ों लोगों ने गोपाल चंदेल और सुकेती में दो जिदंगिया बचाने के लिए कूदे सभी स्थानीय  युवकों के साहस को तालियां बजाकर सलाम किया। इसके बाद रेक्सकयू टीमों के साथ इन स्थानीय लोगों ने यही से करीब दो सौ मीटर दूर सुकेती की बाढ़ मे फंसे दो और लोगों को सुकेती से बाहर निकाला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App