एक राष्ट्र-एक चुनाव का समर्थन

By: Aug 16th, 2018 12:02 am

 रोहतक— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक राष्ट्र-एक चुनाव के सिद्धांत का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि सभी  राजनीतिक दलों की सहमति और संविधान में संशोधन के बाद ही यह सम्भव हो सकता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसके लिए तैयार है। श्री खट्टर ने रोहतक जिले के बोहर गांव में अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम के निदेशक सुखबीर चंदौलिया के निवास पर जलपान उपरांत पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। उनके साथ इस दौरान सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर भी थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने से खर्च में भी बचत होगी तथा बार-बार चुनाव में आचार संहिता लगने के कारण पर विकास कार्य बाधित होने से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल अगर मिलकर इस कार्य में सहयोग करें तो वर्ष 2024 में एक साथ चुनाव कराने की योजना को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में एक साथ चुनाव कराने की बात आती है तो वह इसके लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगमों चुनाव के लिए तैयारियां की जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App