एक हफ्ते में दो नुकसान की रिपोर्ट

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

 कुल्लू —उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बताया कि कुल्लू जिला में भारी बारिश से प्रभावित लोगों को अतिशीघ्र राहत राशि प्रदान की जा रही है। जिला में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और आपदा से निपटने के प्रबंधों की समीक्षा के लिए मंगलवार को बचत भवन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में 43 सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया गया है और अन्य सड़कों को भी बहाल करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में लगभग 65 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन्होंने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को दस दिन के भीतर सभी योजनाओं को बहाल करने के निर्देश दिए  और कर्मचारियों को फसलों के नुकसान का अतिशीघ्र आकलन करने के निर्देश भी दिए, ताकि किसानों और बागवानों को तत्काल आर्थिक मदद दी जा सके। भुंतर और बजौरा के बाढ़ प्रभावितों को राहत मैनुअल के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।  उपायुक्त ने आईपीएच विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करने को कहा। समीक्षा बैठक में एडीएम अक्षय सूदए एसडीएम डा. अमित गुलेरिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App