कंछीण वैली में स्टाफ की कमी, लोग तंग

By: Aug 10th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर – रामपुर की कंछीण वैली में मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से चरमराई हुई है। इसके चलते क्षेत्र के हजारों ग्रामीण परेशान हैं। क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। समस्याआें को लेकर कंछीण वैली युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर कंछीण वैली के कांग्रेस युवा नेता पवन चौहान की अध्यक्षता में एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान को ज्ञापन सौंपकर समस्याआें को जल्द दूर करने की मांग उठाई है। इसमें प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि एक माह के भीतर समस्याआें को हल करने के लिए कोई पहल नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कंछीण वैली की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में युकां ने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नरैण में प्रधानाचार्य सहित मेडिकल व नॉन मेडिकल, प्राथमिक पाठशाला कुरनू, पेलन में डेपुटेशन के सहारे स्कूल चल रहे हैं। वहीं बशड़ी, शरण और मंढोग स्कूल में शिक्षकों के एक-एक पद रिक्त चल रहे हैं। माध्यमिक स्कूल खनेवली में विज्ञान और गणित के अध्यापक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिना प्रधानाचार्य, तकलेच स्कूल में प्रधानाचार्य, कॉमर्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल के अध्यापकों के पद रिक्त होने से छात्रों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है।  इस मौके पर  अजय बिष्ट, नितिन मेहता, अभिनव, आशीष, रवि, गोलू, विजय, तरूण, और मीरा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App