किन्नौर में पुराने रेट पर सेब ढुलाई

By: Aug 9th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ -सेब के ढुलाई की माल भाड़ा निर्धारण तथा सड़कों के रखरखाव के संबंध में उपायुक्त किन्नौर की अध्यक्षता में उद्यान विभाग जिला किन्नौर द्वारा बैठक आयोजित की गई।  बैठक में हेम चंद, उपनिदेशक उद्यान कार्यालय जिला किन्नौर ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि इस वर्ष जिलामें सेब की 62491 मीट्रिक टन पैदावार अनुमानित है और 3124 550 बक्सों की आवश्यकता भी अनुमानित है। उन्होंने बताया कि कल्पा खण्ड में 25426 मीट्रिक टन सेब की पैदावार अनुमानित हैए निचार खंड में 10185 मीट्रिक टन तथा पूह खंड में 26880 मीट्रिक टन सेब की पैदावार अनुमानित है। उपनिदेशक ने बैठक में अवगत करवाया कि जिला से बाहर ले जा रहे बक्सों की गणना के लिए उद्यान विभाग ने चैरा बैरियर में उद्यान चैकी 13 अगस्त 2018 से स्थापित कर दी जाएगी। बैठक में उपायुक्त किन्नौर द्वारा सदस्यों को अवगत करवाया गया कि सेब सीजन से पूर्व जिला की सभी संपर्क सड़कों का समय रहते लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य कर दिया गया है।   विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिलाया गया किए कि इन संपर्क सड़कों पर यदि सेब सीजन के दौरान सेब की ढुलाई में कोई रूकावट उत्पन्न होती है, तो  तुरंत ठीक कर दिया जाएगा। बैठक में उपायुक्त द्वारा पुलिस विभाग को संपर्क मार्गो पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में बताया गया कि सेब सीजन में सेब की ढुलाई के लिए आने वालों वाहनों से वापसी में चैरा बैरियर पर बडे़ वाहनों से 50 रुपए व छोटे वाहनों से 25 रुपए की दर से प्रति वाहन लिए जाएंगे तथा वाहन के ट्रक चालकों व कंडक्टरों की पहचान से संबंधित दस्तावेज लेकर उनको एक कार्ड जारी किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ट्रक ढुलाई दरें लागू रहेंगी।  बैठक में आकपा पुल की स्थिति को देखते हुए इस पर गुजरने वाले माल वाहनों का अधिकतम भार 10 से 12 टन प्रति वाहन निर्धारित किया गया है। बैठक में पवारी से पूह सड़क या इससे आगे जाने वाली सड़कों को ठीक रखने के लिए ग्रैफ  को भी उपायुक्त द्वारा निर्देश जारी किए गए।  इस अवसर पर घनश्याम दास शर्मा, उप मंडलाधिकारी निचार, ईश्वर चंद्र, जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रण अधिकारी, मोहिंद्र सिंह, प्रबंधक किनफैड, कैप्टन अरूण कुमार आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App