कीरतपुर-मनाली एनएच का काम धीमा

By: Aug 18th, 2018 12:20 am

कोर्ट ने तलब किए कंपनी के अधिकारी, 29 को होंगे हाजिर

 शिमला— कीरतपुर-मनाली नेशनल हाई-वे के मामले में अदालत को बताया गया कि नेरचौक से पंडोह तक निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। केएमसी कंपनी को यह कार्य दिया गया है, लेकिन इस कंपनी के ढुलमुल रवैये के कारण निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश चंद्रसेन बरोवालिया की खंडपीठ ने केएमसी कंपनी के उत्तरदायी अधिकारी को 29 अगस्त को अदालत के समक्ष तलब किया है। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि कुल्लू बाइपास लगभग बनकर तैयार है, लेकिन केवल 25 मीटर के स्ट्रेच में 6-7 भूमि मालिक निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। हालांकि यह जमीन कानूनी तरीके से अधिग्रहण कर ली गई है, जिस कारण टूरिस्ट सीजन और सेब सीजन के चलते ट्रैफिक जाम की समस्या बन रही है।  अदालत ने नेशनल हाई-वे अथारिटी को आदेश दिए कि वह पांच लाख रुपए की अग्रिम राशि जमा करवाए और निर्माण कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू करे। अदालत ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया कि इस निर्माण कार्य में यदि कोई व्यक्ति बाधा डालने की कोशिश करता है  तो उस स्थिति में पुलिस की सहायता ली जाए। अदालत ने डीसी कुल्लू को आदेश दिए हैं कि वह नेशनल हाई-वे अथारिटी और ठेकेदार को उचित पुलिस सहायता मुहैया करवाए। मामले की सुनवाई  के दौरान अदालत को यह भी बताया गया कि नेशनल हाई-वे और स्टेट हाइ-वे पर अतिक्रमण किया जा रहा है। अदालत ने नेशनल हाई-वे अथारिटी और राज्य सरकार को कहा है कि इस तरह से हाई-वे पर अतिक्रमण करना गलत है। राज्य सरकार और नेशनल हाई-वे अथारिटी अधिनियम के अनुसार हाई-वे के किनारे चिन्हित स्थानों पर स्टॉल लगाने की स्वीकृति दी सकती है। इससे सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। मामले की सुनवाई 29 अगस्त को निर्धारित की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App