कुल्लू-मनाली एनएच दो घंटे ठप

By: Aug 13th, 2018 12:05 am

मनाली —कुल्लू-मनाली एनएच 21 रविवार सुबह दो घंटे बंद रहा। डोभी के समीप सड़क पर एक निजी बस के खराब हो जाने से यहां दो घंटे ट्रैफिक जाम लगा रहा। ऐसे में मनाली की तरफ से आने वाली गाडि़यां जहां पतलीकूहल से लैफ्ट बैंक होते हुए कुल्लू पहुंचीं,वहीं मनाली जाने वाले वाहनों को डोभी में फंसना पड़ा। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह डोभी के समीप एक निजी बस के खराब हो जाने से गाड़ी के जहां पहिए जाम हो गए, वहीं सड़क तंग होने के कारण यहां दो घंटे ट्रैफिक जाम लगा रहा। इस बीच दर्जनों गाडि़यां सड़क के दोनों तरफ फंसी रही। उक्त सड़क पर ट्रैफिक जाम होने से जहां मनाली घूमने जा रहे सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं करीब दो घंटे बाद कुल्लू-मनाली सड़क पर यातायात बहाल हो सका। यहां बता दें कि छुट्टी का दिन होने के चलते रविवार सुबह ही जहां अधिकतर लोग मनाली घूमने के लिए निकले थे, वहीं पर्यटक वाहनों की संख्या भी रविवार को खासी देखी गई। ऐसे में डोभी के समीप एक निजी बस के खराब हो जाने से यहां दो घंटे तक लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। इस ट्रैफिक जाम में बाहरी राज्यों से सैलानियों को ले मनाली जा रही करीब सात वोल्वो बसों को भी फंसा रहना पड़ा। पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों के सहयोग से जैसे-तैसे बस को सड़क से हटाया गया और करीब दो घंटे बाद कुल्लू-मनाली सड़क को यातायात के लिए बहाल करवाया गया। ट्रैफिक जाम लगने का कारण एक निजी बस का खराब होना था। पतलीकूहल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई दयाराम  का कहना है कि डोभी के समीप एक निजी बस के खराब होने के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया था।

बालीवुड के सिंघम भी फंसे ट्रैफिक जाम में

राययसन बिहाल में चल रही बालीवुड फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की शूटिंग के लिए रविवार सुबह मनाली से रायसन आ रहे बालीवुड के सिंघम अजय देवगन को भी डोभी के ट्रैफिक जाम में फंसे रहना पड़ा।  लेकिन डोभी के पास लगे ट्रैफिक जाम में उन्हें फसे रहना पड़ा। इस बीच फिल्म यूनिट के सदस्यों ने रायसन की तरफ से गाड़ी मंगवा उन्हें दूसरी गाड़ी में बिठा शूटिंग स्थल तक पहुंचाया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App