गर्मियों में बूंद-बूंद को तरसे लोग

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

शिमला  —शिमला में पानी ने कहर मचाया हुआ है। शहर में जहां गर्मियों के दिनों में जनता को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ा था वहीं मानसून के दौरान बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश से शिमला में जनजीवन पटरी से उतर गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। मौसम के रौद्र रूप को देखकर लोग सहमे हुए हैं। शहर वासियों को डर सता रहा है कि अगर आगामी दिनों में दौरान भी मूसलाधार बारिश होती है तो कहीं उन्हें नुक्सान के साथ समस्याओं का सामना न करना पड़े। हिल्स क्वीन शिमला में कई वर्षों बाद बारिश ने ऐसा तांडव दिखाया है।

एटीएम ठप, बैंकों के भीतर भीड़

शिमला में भारी बारिश के चलते सोमवार दोपहर तक एटीएम सेवा भी प्रभावित रही। नेटवर्क की समस्या के चलते लोगों को एटीएम मशीनों से पैसा निकासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। ऐसे में बैंकों के भीतर भारी भीड़ देखने को मिली।

शिमला में 202 सड़कें ठप

जिला शिमला में भारी बारिश के चलते 202 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप्प रही जिसके चलते एचआरटीसी के 165 के करीब रूट प्रभावित होने की सूचना है। बारिश से शिमला में 82, रामपुर में 68 और रोहड़ू में 52 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App