घर के कोने में बैठ गुजार रहे रात

By: Aug 10th, 2018 12:05 am

पंडोह – बरसात के चलते जहां एक ओर किसानों में खुशी की लहर है, तो वहीं दूसरी ओर बरसाती कहर से लोग सहमे हुए भी हैं। पंडोह पंचायत के गांव धडोल में बरसात ने अपना विराट रूप दिखा रही है, जिसमें बथली से धडोली गांव का मुख्य रास्ता, जो धुंआवती को जाता है, बथली में भू-स्खलन के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय पंचायत सदस्य जय माला ने जिला प्रशासन से इस रास्ते में डंगा लगाने के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है, जबकि धडोली गांव के बीपीएल परिवार शंकर दास व हरि सिंह के मकान के पीछे भू-स्खलन से इनके मकान की एक दीवार गिर गई है, जिससे पूरा मकान गिरने का खतरा बना हुआ है। इनका परिवार वर्षा के दौरान एक कोने में बैठ कर रात गुजारने पर विवश है। शंकर दास का कहना है कि इनका नाम पहले इंदिरा आवास और अब अटल आवास योजना में दर्ज है, मगर पिछले आठ सालों से इन्हें इस योजना के अंतर्गत मकान नहीं मिल पाया है। इस बारे में पंचायत प्रधान शिला देवी ने बताया कि पंचायत ने राजस्व विभाग के अधिकारी के साथ मौका किया है। मकान की हालत नाजुक बनी हुई है। एसडीएम सदर के माध्यम से फौरी राहत के रूप में इन्हें तिरपाल दे दिया गया है, जबकि सकरौणी गांव के चंद राम के घर के आगे के तीन-चार खेत भू-स्खलन की चपेट में आने से जहां इनकी मक्की की फसल तबाह हुई है, वहीं इनके आवासीय मकान को गिरने का खतरा भी मंडराने लगा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App