चंडीगढ़ में पानी के वैध कनेक्शन देने की तैयारी

By: Aug 12th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़— नगर-निगम चंडीगढ़ के गांवों एवं स्लम कालोनियों में पेयजल के अवैध कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के पानी के मीटर लगाकर और वन टाईम पेनेल्टी लेकर उनके कनेक्शन वैध करने का प्रस्ताव विगत बैठक में पारित हो चुका है। उस पर अमल करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। एक विशेष नीति तैयार कर पुराने सभी प्रकार के पानी के अवैध कनेक्शन अब वैध कर दिए जाएंगे। कमिश्नर एवं अन्य अधिकारियों की तरफ  से भी कि कुछ कालोनियों में पेयजल सप्लाई की मुख्य पाइपलाइन में लोगों ने अपनी सुविधानुसार  अवैध रूप से कनेक्शन लगा रखे हैं। इसके परिणामस्वरूप आस-पास की बहुमंजिली सोसायटी के लोगों को मिलने वाले पानी का प्रेशर कम रहता है, जिसके चलते ऊपरी मंजिलों में पानी खासकर गर्मियों में नहीं चढ़ पाता। दूसरी बात यह है कि वैध कनेक्शन लेने वालों को बिलों के भुगतान भी करने होते हैं, किंतु अवैध कनेक्शन लेकर कुछ लोग अपनी जरूरतें पूरी करते हैं और उसके बदले उनको पैसे भी नहीं देने पड़ते। इन्हीं बातों के मद्देनजर नगर निगम में आए इस प्रस्ताव को बहस के बाद सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। इस प्रस्ताव के अनुसार अवैध कनेक्शनों को वैध करने के लिए समय सीमा भी तय की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App