छोटा दड़ा सड़क होगी चकाचक

By: Aug 9th, 2018 12:05 am

 केलांग —स्पीति घाटी को मनाली से जोड़ने वाली सड़क को चकाचक करने की कवायद तेज हो गई है। छोटा दड़ा के समीप सड़क की हालत सुधारने व यहां मौजूद पुल की मरम्मत के लिए अब स्पीति प्रशासन काम करेगा। कृषि मंत्री एवं स्थानीय विधायक डा. रामलाल मार्कंडेय ने हाल ही में छोटा दड़ा का जायजा लिया और प्रशासन को अपने स्तर पर सड़क व पुल की हालत सुधारने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि उक्त सड़क बीआरओ के पास आती है और सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी भी उनकी ही है,लेकिन सड़क की खस्ताहालत किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में उन्होंने अब यह निर्णय लिया है कि स्पीति घाटी के मनाली-ग्रांफू सड़क के इस हिस्से को स्पीति प्रशासन चकाचक करेगा। उन्होंने कहा कि छोटा दड़ा के समीप बने पुल की हालत देख ऐसा लगता ही नहीं कि इस पुल से गाडि़यां भी गुजरती होंगी। उन्होंने कहा कि पुल की प्लेटें उखड़ चुकि हैं और कभी भी इस पुल पर कोई हादसा हो सकता है। उन्होंने स्पीति प्रशासन को साफ तौर पर कहा है कि जल्द से जल्द इस पुल की हालत को भी सुधारा जाए, ताकि यहां से गुजरने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। यहां बता दें कि स्पीति पहुंचने के लिए मनाली से कुंजम दर्रा होते हुए गुजरने वाला उक्त मार्ग जहां लोगों को कम समय में स्पीति पहुंचाता है, वहीं यात्रा का समय भी बचाता है। ऐसे में इस सड़क की हालत ही खस्ता होने से जहां बीआरओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं, वहीं समर सीजन में तो सैलानी भी यहां की सड़कें देख काफी हैरान थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटा दड़ा के समीप सड़क की हालत काफी खस्ता है और इसी के समीप बना पुल भी गिरने के कगार पर पहुंच चुका है। ऐसे में सरकार को इस और जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App