जान की बाजी लड़ा…रीछ से भिड़ गया बुजुर्ग

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

डलहौजी -शहर के पंजपूला मार्ग पर सतधारा के समीप सोमवार सवेरे रीछ ने एक व्यक्ति पर हमला कर बुरी तरह नोच डाला। रीछ के हमले में घायल का सिविल अस्पताल डलहौजी में उपचार चल रहा है।  घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। वन विभाग की ओर से वनरक्षक राजेश कुमार ने घायल के परिजनों को पांच हजार की फौरी राहत भी प्रदान कर दी है। जानकारी के अनुसार डलहौजी के वार्ड नंबर दो लोहाली का धर्मचंद सोमवार सवेरे सतधारा स्थित अपने बेटे की दुकान को जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे रीछ ने अचानक धर्म चंद पर हमला बोल दिया। मगर धर्म चंद ने हिम्मत दिखाते हुए रीछ के साथ भिड़ते हुए मदद के लिए चीखना- चिल्लाना आरंभ कर दिया। धर्म चंद के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों को देखकर रीछ मौके से भाग गया। रीछ के हमले से धर्म चंद के मुंह, नाक व बाजू में चोटें आई हैं। बाद में धर्म चंद को घायलावस्था में चंबा अस्पताल पहुंचाया गया। इसी बीच घटना का पता चलते ही वनरक्षक राजेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल का कुशलक्षेम पूछने के साथ परिजनों से बातचीत की। उन्होंने वन विभाग की ओर से परिजनों को पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की। उधर, सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. नवदीप राठौर ने बताया कि रीछ के हमले में घायल व्यक्ति की हालत में सुधार दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App