थरोट डैम से गाद की निकासी के निर्देश

By: Aug 3rd, 2018 12:07 am

केलांग – ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि विभाग में खाली पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है। 800 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। यह जानकारी उन्होंने परिधि गृह केलांग में दी। वह  एक दिन की नीजि यात्रा पर गुरुवार को केलांग आए थे। उन्होंने कहा कि थरोट पावर हाउस के डैम से गाद की निकासी का कार्य एक दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा, ताकि यह पावर हाउस पूरा विद्युत उत्पादन करेगा। यह आदेश उन्होंने अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि लाहुल घाटी में विद्युत आपूर्ति के लिए मनाली से भी 33 केवी की लाइन से विकल्पिक व्यवस्था की गई है तथा थरोट पावर हाउस में कोई तकनीकी खराबी आ जाती है तो मनाली से विद्युत आपूर्ति की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पावर पालिसी में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग में विद्युत उपकरण खरीदने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, ताकि किसी भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो सके। उन्होंने कहा कि रोहतांग सुरंग के बन जाने से लहौल घाटी में कर्मचारियों की कमी पूरी होगी तथा इससे यहां की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। उपायुक्त अमर नेगी ने ऊर्जा मंत्री का सिसु पंहुचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर डीएसपी हरीश कुमार शर्मा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App