दुनिया भर में शोक

By: Aug 18th, 2018 12:04 am

अमरीका-रूस समेत कई देशों ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली— पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अमरीका, रूस, जापान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान आदि विभिन्न देशों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उधर, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने वाजपेयी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा। पुतिन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का दुनियाभर में बड़ा सम्मान था। उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने दोनों देशों के बीच दोस्ताना और गौरवपूर्ण रणनीतिक साझेदारी में व्यक्तिगत तौर पर बड़ा योगदान दिया। हम उनके परिवार, भारत सरकार और वहां की जनता के प्रति सहानुभूति और सहयोग व्यक्त करते हैं।  अमरीका के विदेश मंत्री माइकल पोंपियो ने अपने शोक संदेश में श्री वाजपेयी के भारत के एक वैश्विक एवं आर्थिक महाशक्ति बनाने के योगदान को याद किया और कहा कि उन्होंने प्रत्येक भारतीय के जीवन को उन्नत बनाने के लिए अथक परिश्रम किया।  अफगानिस्तान के राजदूत डा. शाइदा अब्दुल्ला ने कहा कि न केवल भारत, बल्कि समूचे दक्षिण एशिया ने एक कद्दावर नेता को खो दिया है, जिसने हमारे लिए नेतृत्व के सर्वोच्च मानक छोड़े हैं। भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने कहा कि हम पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के निधन से दुखी हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे एक शोक संदेश में कहा कि श्री वाजपेयी बेदाग निष्ठा एवं समर्पण वाले एक दूरद्रष्टा राजनेता थे, जिन्हें अनुकरणीय सेवा के लिए हमेशा याद किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App