नहीं रहे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल टंडन

By: Aug 16th, 2018 12:03 am

रायपुर — छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का मंगलवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह लगभग 91 वर्ष के थे। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि श्री टंडन को सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद तुरंत उन्हें शासकीय अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया और बाहर से भी डाक्टरों को बुलाया गया, लेकिन डाक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। श्री टंडन काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे। मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने शासकीय अंबेडकर अस्पताल पहुंचकर डाक्टरों से बातचीत की और फिर बाहर आकर पत्रकारों को राज्यपाल के निधन की जानकारी दी। स्वं श्री टंडन को केन्द्र में मोदी सरकार के गठन के बाद छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। उनका जन्म पहली नवंबर, 1927 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, लाहौर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। इसके बाद वे निरंतर सामाजिक और सार्वजनिक गतिविधियों में सक्रिय रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App