पवारी में एनएच-पांच में दरारें

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ  —किन्नौर जिला के पवारी नामक स्थान पर शौंगठोग-कड़छम परियोजना के सुरंग से निकल रहे पानी के तेज बहाव से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच को पूरी तरह खतरा पैदा हो गया है। सतलुज नदी के कटाव से पवारी बाजार के करीब आठ दूकानें सतलुज नदी की भेंट चढ़ चुकी हैं। वहीं, अब बाजार के साथ लगते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पर भी दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि यदि सतलुज नदी का बहाव और तेज रहता है तो राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकता है। इतना ही नहीं सतलुज नदी के इस तेज बहाव से पवारी बाजार के साथ लगते आर्मी एरिया को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। बताया जाता है कि पवारी बाजार के साथ एचपीपीसीएल (हिमाचल प्रदेश पावर कोरपोरेशन) द्वारा 450 मेगावाट की शौंगठंग-कड़छम परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। परियोजना निर्माण को लेकर एचपीपीसीएल द्वारा इन दिनों सतलुज नदी को पवारी के पास एक सुरंग द्वारा गुजारा गया है। लेकिन सुरंग से निकल रहा सतलुज नदी का पानी सीधे पवारी बाजार को  हिट करने से बाजार वाले क्षेत्र में भूमि कटाव होना शुरू हो गया है। अब तक पवारी बाजार की आठ दुकानें नदी के कटाव से पूरी तरह नदी में बह चुकी हैं। सतलुज नदी का बढ़ता जल स्तर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच को अपने आगोश में ले रहा है। एनएच मार्ग पर दरारें पडनी शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर अब तक प्रशासन ने आठ दुकानों को खाली करवा कर लोगों को सुरक्षित स्थानोें पर भेज दिया है। उपायुक्त किन्नौर मेजर डा. अविंद्र शर्मा ने एचपीपीसीएल के जीएम को पवारी में एनएच-पांच को हो रहे खतरे पर तुरंत पुखता कदम उठाने के आदेश दिए है। एनएच प्राधिकरण ने भी एचपीपीसीएल के अधिकारियों को इस मामले पर जवाब मांगा है। खवांगी पंचायत प्रधान ने बताया कि एचपीपीसीएल द्वारा निर्मित परियोजना सुरंग से निकल रहे नदी के तेज बहाव से पवारी बाजार को हुए नुकसान को एचपीपीसीएल की एक बड़ी गलती बताया है। पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि एचपीपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही सतलुज नदी का जल स्तर कम होता है, उसके बाद पवारी बाजार से आर्मी एरिया तक नदी के तटवर्तीय क्षेत्र में प्रोटक्शन वाल लगाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App