पहाड़ी दरकी…दबने से बचीं देवरानी-जेठानी

By: Aug 17th, 2018 12:10 am

घुमारवीं —महज चंद सेकंड का फासला…धंसती पहाड़ी से गिर रहे पत्थर व मलबे में दबने से बाल-बाल बच गई दो महिलाएं। दिल दहलाने वाली यह घटना गुरुवार दोपहर को घुमारवीं उपमंडल के बल्लू गांव में घटित हुई। जहां पर देवरानी-जेठानी घास लेकर घर जा रही थी कि अचानक पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरना शुरू हो गया।  पहाड़ी से गिरे पत्थर से एक महिला को मामूली चोटें आई हैं। घायल महिला को लोगों की सहायता से घुमारवीं सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया है। एकाएक हुए इस हादसे से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। पहाड़ी धंसने से करीब 40-50 परिवारों के आवाजाही का एकमात्र रास्ता भी बंद हो गया है। जानकारी के मुताबिक उपमंडल घुमारवीं के बल्लू गांव की नीलम कुमारी व सुनीता देवी रिश्ते में देवरानी-जेठानी घास लेकर घर को जा रही थी। जब वह शिमला-धर्मशाला सड़क से गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंची, तो यहां पर एकाएक पहाड़ी धंस गई,  जिससे पत्थर व मलबा गिरना शुरू हो गया। पहाड़ी से मिट्टी को गिरता देख सुनीता देवी ने नीलम कुमारी को बाजू से पीछे खींच लिया, जिससे वह पहाड़ी से गिरे पत्थर व मिट्टी में दबने से बाल-बाल बच गई। इस दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थर के कारण नीलम कुमारी को मामूली चोटें भी पहुंची। हादसे की सुचना सुनकर वहां पर लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला को घर भेज दिया है। गांव के कांशी राम, राम कृष्ण, कर्म देव, राजकुमार, खजाना राम व श्याम सहित अन्यों ने बताया कि शिमला-धर्मशाला एनएच को टूलेन कटिंग करने से यहां पर पहाड़ी खड़ी हो गई है। हालांकि, टूलेन निर्माण कर रही कंपनी ने रास्ते के लिए डंगा भी लगाया है, लेकिन गुरुवार दोपहर को यहां पर पहाड़ी ही बैठ गई। उधर, एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि मौके का मुआयना किया जाएगा। प्रशासन लोगों की हरसंभव मदद करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App