प्रिंसीपल के खिलाफ केस दर्ज

By: Aug 14th, 2018 12:01 am

देहरागोपीपुर — देहरा पुलिस थाने में शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर द्वारा दिए एक पत्र के आधार पर राजकीय स्कूल (ब्वायज) की प्रिंसीपल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। देहरा के डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि देहरा के इस स्कूल की प्रिंसीपल ने शिक्षा विभाग को जो अपने प्रमाण पत्र दिए थे, वे सब फर्जी पाए गए। उन्होंने वर्ष 2016 में दिए फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर एक वर्ष की नौकरी में एक्टेंशन मिली थी और उन्हें राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। यही नहीं, स्कूल फंड्स के 70 हजार से अधिक राशि खर्च की, उसका भी इंद्राज कहीं नहीं मिला है। इसी आधार पर सोमवार देर शाम देहरा थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App