बड़ा भंगाल से 15 मरीज एयरलिफ्ट

By: Aug 18th, 2018 12:08 am

चंबा —प्रदेश सरकार ने कांगड़ा जिला के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल क्षेत्र के लोगों को चौपर के जरिए सरकारी रसद पहंुचाने के अलावा पंद्रह लोगों को घाटी से बाहर निकालकर उपचार के लिए चंबा लाकर नवजीवन प्रदान किया है। चंबा मुख्यालय से पवनहंस कंपनी के चौपर ने दो दिनों तक दस उड़ानें भरकर कुल 51 क्ंिवटल 80 किलोग्राम रसद बड़ा भंगाल पहंुचाई है। शुक्रवार को चौपर ने मुख्यालय से लगातार सात उड़ानें भरी हैं, जबकि गुरुवार को तीन उड़ानें भरी गई हैं। इन उड़ानों के दौरान बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी ने भी बड़ा भंगाल पहंुचकर लोगों से मुलाकात की। विधायक मुलखराज प्रेमी ने बड़ा भंगाल के लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार उनके दुःख दर्द में बराबर खड़ी है और घाटी के लोगों की दिक्कतों को देखते हुए ही चौपर के जरिए सरकारी राशन को बड़ा भंगाल भिजवाने की व्यवस्था की गई है। बड़ा भंगाल के लोगों ने प्रदेश सरकार का सरकारी राशन की व्यवस्था के लिए आभार प्रकट किया है। जानकारी के अनुसार कांगडा जिला के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल की आवाजाही के रास्ते के क्षतिग्रस्त होने के चलते वहां सरकारी राशन नहीं पहंुच पा रहा था। घाटी के लोगों की दिक्कतों को देखते हुए ही सरकार ने चौपर के जरिए सरकारी राशन बड़ा भंगाल पहंुचाने का अहम फैसला लिया था।  हवाई उड़ानों के दौरान पंद्रह बीमार लोगों को भी चंबा पहंुचाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App